राहुल के खिलाफ बगावत करने वाले पूनावाला बने भाजपा के प्रवक्ता
सचिव से पदोन्नत कर महासचिव बनाए गए विनोद तावड़े
नई दिल्ली (आरएनएस)। बीते गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बगावत कर चर्चा में आए शहजाद पूनावाला को भाजपा ने अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है। महाराष्टï्र भाजपा के वरिष्ठï नेता और राष्टï्रीय सचिव विनोद तावड़े को पार्टी में महासचिव के रूप में पदोन्नत किया है। रविवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डïा ने ऋतुराज सिन्हा और आशा लाकड़ा को सचिव तो भारती घोष को प्रवक्ता नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी के रिश्तेदार पूनावाला साल 2017 में अचानक उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को चुनौती दी थी। संगठनात्मक चुनाव को पूनावाला ने धोखा और ढकोसला करार दिया था। तब गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने पूनावाला की तारीफ की थी। इस घटना के अरसे बाद शनिवार को अचानक पूनावाला को पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
रविवार को हुई नियुक्तियों में तावड़े का कद बढ़ाया गया है, जबकि सचिवों के टीम में सिन्हा और लाकड़ा के रूप में दो नए नाम जोड़े गए हैं। तावड़ेे इससे पहले पार्टी के सचिव थे।