राफ्टिंग शुरू होते ही लड़खड़ाई यातायात व्यवस्था

राफ्टिंग वाहनों को लोनिवि तिराहे से वाया बाईपास मार्ग से भेजने का निर्णय

ऋषिकेश। दस सितंबर से राफ्टिंग शुरू होने के बाद से मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या बढ़ गई है। खारास्त्रोत से तपोवन तक राफ्ट से लोड वाहनों के मुख्य मार्ग से आने-जाने के कारण यातायात व्यवस्था लड़खड़ा जा रही है। अब आने वाले शनिवार और रविवार से पुलिस राफ्टिंग वाहनों को लोनिवि तिराहे से वाया बाईपास मार्ग तपोवन भेजेगी। लगभग सवा दो महीने बाद फिर से राफ्टिंग का नया सत्र शुरू हो गया है। बीते शनिवार और रविवार को वीकेंड पर राफ्टिंग को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह नजर आया। इस कारण राफ्टिंग वाहनों के सड़क पर दौड़ने से खारास्त्रोत से लेकर तपोवन तक जाम की स्थिति रही। इससे आमजन को जाम की समस्या से दिक्कतें झेलनी पड़ी। ऐसे में यातायात पुलिस ने राफ्टिंग वाहनों को लोनिवि तिराहे से वाया बाईपास मार्ग से भेजने का निर्णय लिया है। यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती ने बताया की आने वाले शनिवार और रविवार को यह प्लान लागू किया जाएगा। इससे मुख्य मार्ग पर लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। चौक-चौराहों पर यातायात और होमगार्ड के जवान नियमित रूप से ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। कहा कि राफ्टिंग के साथ चारधाम यात्रा ने भी रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। इससे लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

शेयर करें..