रेसकोर्स में विधायक ने किया साइकिल ट्रैक का शिलान्यास

देहरादून(आरएनएस)।  राजपुर रोड विधायक खजान दस ने बुधवार को रेसकोर्स में तीन करोड़ की योजना का शिलान्यास किया है। इसमें साइकिल ट्रेक के साथ ही अन्य काम होंगे। विधायक खजानदास बताया कि नगर निगम की केंद्र पोषित (एनसीएपी) राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम परियोजना के तहत स्वीकृत साकिल ट्रेक, वॉक-वे, नाली निर्माण और सौन्दर्यीकरण कार्य होंगे। कहा कि इसमें सूरी चौक से दून वेल स्कूल तक 600 मीटर साइकिल ट्रैक, कंपानी चौक से धोबी चौक, पीएनबी चौक से गुरू गोविंद सिंह चौक होते हुए दामिनी चौक तक मार्ग के दोनों ओर शोल्डर ग्रास पेंट लगाकर पेंटिग का कार्य, बन्नू स्कूल से गुरु गोविंद सिंह चौक होते हुए दून वैली स्कूल तक नालियों का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह साहनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अशोक वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल पुरी, भाजपा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ उत्तराखंड के सह संयोजक विशाल गुप्ता, निवर्तमान पार्षद सरदार देवेंद्र पाल मोंटी, रोहन चंदेल, मंडल अध्यक्ष भाजपा करनपुर राहुल लारा, ऋतु मित्रा आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version