4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। मामला देहरादून का है जहां 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मामला देहरादून का है जहां 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिजनों ने राजपुर थाने में 12 अगस्त को तहरीर दी कि ट्रेफलगार्ड सोसाइटी में हाउस कीपिंग वर्कर किशन कुमार द्वारा उनकी 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की, वहीं आरोपी को इस बात की भनक लगते ही भागने की फिराक में था और ट्रेफलगार्ड सोसाइटी के फ्लैट-सी की पार्किंग के पीछे छिप गया। इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को दी। जहां दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने कै बाद जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी किशन कुमार सहरसा जनपद बिहार का निवासी है और वर्तमान में देहरादून के डालनवाला में रहता है।


Exit mobile version