अवैध खनन में लगी दो जेसीबी मशीन सीज की

विकासनगर(आरएनएस)।  इन दिनों पछवादून में अवैध खनन का मुद्दा खासा गरमाया हुआ है। विपक्ष भी इस मामले में हमलावर है। चकराता विधायक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह यमुना में जेसीबी मशीन से खनन गतिविधियों को बंद कराने की बात कर रहे हैं। ऐसे में संबंधित विभाग भी अलर्ट मोड पर है। जिला खनन अधिकारी की टीम क्षेत्र में अब खनन पर अंकुश लगाने का दावा कर रही है। मंगलवार देर रात जिला खान अधिकारी नवीन सिंह की अगुवाई में शिमला बाईपास के सिंहनीवाला में आसन नदी से दो जेसीबी मशीन को अवैध खनन करते रंगेहाथ पकड़ा गया। दोनों मशीनों को सीज कर पुलिस के हवाले किया गया। दोनों मशीन के स्वामियों के विरुद्ध राजकीय संपदा को नुकसान पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी क्षेत्र में अवैध खनन पर ऐसी कार्रवाई होती देखी गई, लेकिन ये कार्रवाई हमेशा औपचारिकता मात्र ही दिखाई देती है। खनिज विभाग को यमुना किनारे के कुल्हाल, ढालीपुर, ढकरानी, भीमावाला, नंबर एक पुल, डाकपत्थर, अंबाड़ी आदि इलाकों में हो रहा अवैध खनन दिखाई नहीं दे रहा है। आलम यह है कि डाकपत्थर बैराज और नावघाट में नवनिर्मित पुल के ठीक नीचे हर दिन बड़े पैमान पर खनन किया जा रहा है। डाकपत्थर बैराज से धड़ल्ले से खनन सामग्री से भरे वाहन गुजर रहे हैं। उधर, एसडीएम विनोद कुमार का कहना है कि पछुवादून क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई गतिमान है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version