लोनिवि संविदा कनिष्ठ अभियंताओं की हड़ताल जारी

हल्द्वानी। लोनिवि में कार्यरत संविदा कनिष्ठ अभियंताओं की हड़तार गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी है। नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर कनिष्ठ अभियंता संविदा उत्तराखंड समिति के बैनर तले उनका नैनीताल रोड स्थित रायबहादुर हरिप्रसाद टम्टा पार्क में प्रदर्शन जारी है। संविदा अभियंताओं का कहना है कि लोनिवि में काम करते हुए करीब 13 साल हो चुके हैं, लेकिन उनका भविष्य अंधकार में है। सरकार से कई बार नियमित किए जाने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार अगर मांग को पूरा नहीं करेगी तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, संदीप तिवारी, जगदीश बिष्ट, नंदन प्रसाद, जीके तिवारी, पंकज जोशी, सतीश कुमार, दीपक कांत, आशुतोष वर्मा, सूरज, किशोर बंगारी, पूजा जोशी, वीरेंद्र दानू, सुमित सैनी, कमलेश चंद्र आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version