25/07/2020
भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन लोगों की मौत
भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात हल्द्वानी से बागेश्वर जा रहे एक वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में चालक मोहन सिंह नगरकोटी निवासी कांडा बागेश्वर और धीरेन्द्र नगरकोटी की डूबने से मौत हो गई। जबकि प्रकाश सिंह नगरकोटी लापता थे। जिनका शव आज सुबह बरामद कर लिया गया। तीनों रानीबाग में परिचित के दाह संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे।