निजी अस्पताल के डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। रामनगर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर बच्चे की गलत ढंग से सर्जरी करने से मौत के मामले में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले मामले में प्रदर्शन और हंगामे के बावजूद केस दर्ज नहीं करने पर धार्मिक संगठनों ने आंदोलन छेडऩे की धमकी दी थी।दर्ज मामले के अनुसार पीरूमदारा निवासी दस साल के मासूम की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे रामनगर के एक निजी अस्पताल में ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन कर काशीपुर रेफर कर दिया था। मगर गलत सर्जरी की वजह से बच्चे की काशीपुर में ही मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। सोमवार हिंदू संगठन के लोगों ने एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को ज्ञापन सौंप कर मंगलवार से धरने पर बैठने की चेतावनी दी। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मृतक की मां हेमा ने तहरीर दी थी। जांच के बाद आरोपी डॉ. अभिषेक अग्रवाल पर इलाज में लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्चे की मौत का मुझे बेहद दुख है। इलाज में लापरवाही के आरोप निराधार हैं। परिजनों की स्थिति और बालक की हालत देखकर मैंने इलाज का पैसा भी नहीं लिया। परिजन बालक को काशीपुर ले गए थे, वहां भी मैंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। आरोप निराधार है और मुझे बदनाम करने की साजिश है। डॉ. अभिषेक अग्रवाल, रामनगर।