पुरोला में ओलावृष्टि से नगदी फसलों को भारी नुकसान
उत्तरकाशी(आरएनएस)। पुरोला क्षेत्र में बुधवार देर शाम को अचानक हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से सेब, पुलम,आडू और नाशपाती आदि नगदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। काश्तकारों ने प्रशासन से अतिवृष्टि से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर मुआवजे की मांग की है।पुरोला में बुधवार शाम को मौसम ने अचानक करवत बदली और ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। जिससे क्षेत्र के गुंदियाटगांव, पोरा, कंडिया, कंडियाल गांव, कुमोला,नौरी, पुजेली, सौंदाडी, चन्देली, खाबली सेरा आदि गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं कुमोला खड्ड में भारी उफान आने से आपदा के अंतर्गत चल रहे सुरक्षात्मक निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदारों की मशीनें व निर्माण सामग्री को भी नुकसान हुआ। क्षेत्र के पूर्व प्रधान सोबेन्द्र पंवार, राजेन्द्र रावत, राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, जगमोहन पंवार, ओमप्रकाश नौडियाल आदि लोगों ने बताया कि क्षेत्र में अचानक हुए ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश से गेंहू, सेब, टमाटर आदि कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कहा कि काश्तकार पहले सूखे की मार झेल रहे थे अब इस प्रकार अतिवृष्टि से फसलों का नुकसान हो रहा है, जिससे काश्तकारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाती है। उन्होंने प्रसाशन से मुआवजे की मांग की। वहीं एसडीएम देवानंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने को राजस्व टीम गठित कर दी गई है, जो प्रभावित क्षेत्रों का मौका मुआयना कर आकलन करेगी और रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को प्रेषित की जाएगी।