पुरोला में अध्यक्ष पद पर एक नामांकन रद

उत्तरकाशी(आरएनएस)।   नगर पालिका पुरोला में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा कांग्रेस समेत हुए 07 नामांकन में मंगलवार को स्क्रूटनी के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रद हुआ है। प्रत्याशी के तीन बच्चे होने पर उसका नामांकन रद किया गया है। बता दें कि नगर पालिका परिषद पुरोला के लिए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार तक अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से प्यारे लाल हिमानी व कांग्रेस से बिहारी लाल सहित भाजपा के बागी अमीचन्द शाह सहित कमल दास, प्रकाश कुमार, हरिमोहन जुवांठा, रजनी शाह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया था। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी कमल दास का तीन बच्चे होने के कारण नामांकन निरस्त हो गया। रिटर्निग अफसर गोपाल चौहान ने बताया कि तीन बच्चों की पुष्टि होने पर एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हुआ है। जिसके बाद अब 06 लोग मैदान मे हैं।

शेयर करें..