पुरानी पेंशन बहाली को भेजेंगे पीएम को हस्तलिखित पोस्टकार्ड

बागेश्वर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा आज शनिवार से आंदोलन को नई दिशा देते हुए व्यापक पोस्टकार्ड अभियान चलाने जा रहा है। नवरात्र के पहले दिन से 31 अक्तूबर तक मोर्चा से जुड़े कर्मचारी रोजाना प्रधानमंत्री को हस्तलिखित पोस्टकार्ड भेजेंगे। इसके माध्यम से नई पेंशन की समस्याएं बताते हुए पीएम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी। मोर्चा के राष्ट्रीय प्रेस सलाहकार और प्रदेश संयोजक मिलिंद बिष्ट के नेतृत्व में पूरे जिले में यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक अक्तूबर 2005 से नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों के लिए लागू नई पेंशन स्कीम उनके भविष्य के साथ छलावा है। इसे वापस लेने की मांग को लेकर जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक के माध्मय से व्यापक आंदोलन चलाया जा रहा है। बताया कि इस आंदोलन को नई दिशा देते हुए 17 अक्तूबर से प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजो अभियान चलाया जाएगा। कर्मचारी पोस्टकार्ड में अपने हाथों से नई पेंशन योजना की खामियों को उजागर करेंगे। इसमें वह सेवानिवृत होने के बाद उन्हें दी जाने वाली न्यून पेंशन, जीपीएफ की सुविधा नहीं मिलने से होने वाली दिक्कत और उनके असुरक्षित भविष्य की चिंताओ को प्रधानमंत्री के सम्मुख रखेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए मोर्चा के कर्मचारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रेरित किया जा रहा है। व्हाट्स एप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि माध्यमों से राशिसं के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक पांडेय, शिक्षक डॉ. हरीश दफौटी सहित अन्य विभागों के कर्मचारी जागरूकता की अलख जगा रहे हैं। कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग को मानते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं करेगी, कर्मचारियों का संघर्ष जारी रहेगा।