पुरानी पेंशन बहाली के लिए हर संघर्ष को तैयार रहने का आह्वान

बागेश्वर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का प्रथम जिला स्तरीय अधिवेशन में पुरानी पेंशन का मामला छाया रहा। वक्ताओं ने अपनी एकसूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना में किसी भी कर्मचारी का हित सुरक्षित नहीं है। ऐसी योजना को कतई सहन नहीं किया जाएगा। विकास भवन में रविवार को शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरी दत्त पांडेय की अध्यक्षता में अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। मोर्चा के मंडलीय अध्यक्ष कपिल पांडेय की उपस्थिति में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, सदस्यों ने भाग लिया। वक्ताओं ने नई पेंशन योजना की खामियों और सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। सभी ने पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प दोहराया। इसके लिए हर संघर्ष को तैयार रहने का आह्वान किया। बैठक में पुरानी पेंशन योजना का लाभ ले रहे कर्मचारियों और शिक्षकों से इस मुहिम में साथ देने की अपील की गई। अधिवेशन में वन विभाग, कोषागार, शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, ग्राम्य विकास विभाग, लोनिवि समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। दूसरे सत्र में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।