पुरानी पेंशन की बहाली को हड़ताल पर डटे रहे रेल कर्मचारी

देहरादून(आरएनएस)। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेल कर्मचारियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के बैनर रेलवे स्टेशन पर भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। शाखा अध्यक्ष रमेश कुमार और सचिव नरेश गुरुंग ने कहा कि पहले भी कई धरना-प्रदर्शन हो चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग को अनसुना कर रही है, जिससे रेल कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कहा कि नई पेंशन योजना किसी भी सूरत में कर्मचारियों के हित में है, इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की जरूरत है। इस मौके पर रामेश चंद्र, बीएस राजपूत, आरएस राठी, विकास भंडारी, शुगन, कुलदीप रतूड़ी, महावीर सिंह, पंकज शर्मा, विनोद कमार नौटियाल, मोहम्मद जलीस अख्तर, अमित कुमार, निशांत उपाध्यक्ष, रजत बिष्ट, हिमांशु आर्य, संजय कुमार, अश्विनी कुमार, रक्षा यादव, सुमित कमार, कृष्ण सिंह, रामसेवक, रिंकू कुमार मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!