पुरानी पेंशन बहाली को घंटी बजाओ अभियान तेज

देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले सांसद आवास के बाहर घंटी बजाओ अभियान तेज कर दिया गया है। कर्मचारियों ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के आवास के बाहर घंटी बजा कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। बुधवार को कर्मचारियों ने बसंल के लक्ष्मण चौक स्थित आवास पर घंटी बजा कर उन्हें पुरानी पेंशन बहाली को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली और महासचिव मुकेश रतूड़ी ने कहा कि सालों से कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। देहरादून से लेकर दिल्ली समेत हर राज्य में कर्मचारी आंदोलनरत हैं। सड़कों पर कर्मचारी अपनी ताकत दिखा रहे हैं। कर्मचारियों की एकजुटता से कई राज्यों में सरकार बदली है। इस हकीकत को आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी ध्यान में रखा जाए। सांसद नरेश बंसल ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की समस्याओं को उचित प्लेटफॉर्म पर रखा जाएगा। अभियान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, शान्तनु शर्मा, एसएस चौहान, अनिल सिंह पंवार, मातवर लाल, पुष्कर राज बहुगुणा, सुनील गुंसाई, हेमलता कजालिया, पूरण सिंह राणा, विपिन चौहान, रूची पैन्यूली, सरिता रावत, अभिषेक मलिक, आलोक जोशी, कविता रावत, पारूल थपलियाल, सुदेशना मेहर, देवेन्द्र कण्डारी, पंचम सिंह बिष्ट मौजूद रहे।