
नई टिहरी। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े कर्मचारी 16 अप्रैल रविवार को जिला मुख्यालय पर संवैधानिक मार्च निकालेंगे। यह जानकारी हुये संगठन के जिलाध्यक्ष पूरण सिंह राणा, सचिव सुशील चंद्र तिवाड़ी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देश भर में कर्मचारी निरंतर आंदोलनरत हैं। बताया राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर नई टिहरी में आहुत किये जाने वाले संवैधानिक मार्च के लिए रूटचार्ट तैयार किया गया है। कि 16 अप्रैल को आंदोलन से जुड़े सभी कर्मचारी सुबह 11 बजे बौराड़ी बस अड्डा में एकत्रित होंगे,जिसके बाद वहां पर सभा और पेंशन शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाऐगा। पेंशन मार्च बौराड़ी बस अड्डा से गणेश चौराह, साईं चौक, ओपन मार्केट से होते हुये कृष्णा चौक मोलधार से नवदुर्गा मंदिर तक जाएगा। मार्च समाप्त होने के बाद डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया जाऐगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों और शिक्षकों से समय से कार्यक्रम में उपस्थित होने को कहा है।