15/04/2023
अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन बहाली के लिए संवैधानिक मार्च 16 अप्रैल को
अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रविवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) उत्तराखंड के आह्वान पर अल्मोड़ा में कर्मचारी संवैधानिक मार्च निकालेंगे। संगठन के जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि रविवार 16 अप्रैल को कर्मचारी 10 बजे नंदादेवी मंदिर प्रांगण में जमा होंगे, और सभा होगी। इसके बाद चौघानपाटा तक संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा। जहाँ शासन को पुरानी पेंशन बहाली की मांग हेतु ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।