पंप हाउस से तीन लाख की चोरी

रुड़की। नगर क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार किसी ना किसी मोहल्ले में कोई न कोई चोरी की वारदात सामने आ रही है। नगर के टांडा भंनेड़ा रोड स्थित उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम द्वारा बनाए गए पंप हाउस में चोरी हो गई। बुधवार रात को अज्ञात ने पंप हाउस की खिड़की के सरिए काटकर उसमें घुसे। आरोपियों ने वहां से लाखों रुपये का कॉपर का तार तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई गई है। नगर के मोहल्ला किला निवासी उत्तराखंड जल संस्थान के ठेकेदार राशिद अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात द्वारा पंप हाउस में प्रवेश कर वहां से लाखों का सामान चोरी कर लिया गया है तथा पंप हाउस को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

शेयर करें..