पुजारी की तलाश में गंगनहर में तलाशी अभियान चलाया
रुड़की। पुजारी की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने गंगनहर में तलाशी अभियान चलाया। गोताखोरों ने सोलानी पार्क से लेकर गणेश पुल तक अभियान चलाया। अभी तक पुजारी के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक मंदिर से पुजारी श्वेत मिश्रा 27 अगस्त को अचानक लापता हो गए थे। परिजनों की ओर से पुलिस को मामले में शिकायत की गई थी। आशंका जताई गई थी कि पुजारी गंगनहर में डूब कर लापता हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। एक महीने से अधिक का समय गुजरने के बाद पुलिस ने मामला अपहरण में दर्ज किया। गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची। स्थानीय पुलिस और परिजनों के साथ टीम सोलानी पार्क पहुंची। जहां एसडीआरएफ की टीम ने सोलानी पार्क से गणेश पुल तक करीब एक घंटे तक तलाशी अभियान चलाया।इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने लापता पुजारी की तलाश को गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया है। कोतवाली पुलिस की ओर से भी तलाश जारी है।