08/10/2021
प्रॉपर्टी डीलर पर धोखाधड़ी का आरोप

रुद्रपुर। एक महिला ने थाने में तहरीर देकर एक व्यक्ति पर आवासीय प्लॉट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। जयनगर नंबर चार निवासी स्व.शिव सिंह की पत्नी अनीता देवी ने थाने में दी तहरीर देकर कहा कि वर्ष 2015 में उन्होंने विष्णु सरकार निवासी वार्ड एक से हरि मंदिर के पीछे स्थित एक आवासीय भूखंड एक लाख साठ हजार में में खरीदा था। जिसकी लिखा पढ़ी स्टांप पर हुई थी। विक्रेता ने कुछ समय बाद प्लॉट की रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया था। उनका आरोप है कि अब विक्रेता रजिस्ट्री करने से इंकार कर रहा है और प्लॉट पर कब्जा भी नहीं दे रहा है। उन्होंने धनराशि वापस करने की मांग की तो उसने धनराशि देने से इनकार कर दिया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।