प्रधानाध्यापक पर लगाया अभद्रता का आरोप, अभिभावकों ने किया बीईओ का घेराव

विकासनगर। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छात्रों से खाद्य सामग्री मंगाए जाने और अभिभावकों के साथ अभ्रदता करने का आरोप लगे हैं। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने खंड शिक्षाधिकारी का घेराव कर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत एक विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी का घेराव कर आक्रोश जताया। ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बीईओ को बताया कि एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्चों से घर से कच्ची खाद्य सामग्री मंगा रहे हैं। बच्चों से दाल, मिर्च, मसाला समेत अन्य सामग्री मंगाई जा रही है। इस बात की शिकायत करने के लिए अभिभावक चार दिन पूर्व विद्यालय में पहुंचे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। बताया कि जब अभिभावक विद्यालय पहुंचे तो सुबह दस बजे तक कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं था, जबकि बच्चों ने खुद ही विद्यालय का ताला खोलकर प्रार्थना कर ली थी। आरोप लगाया कि दस बजे बाद प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे। उसके बाद उनसे बच्चों से मंगाई जा रही कच्ची खाद्य सामग्री मंगाए जाने की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने अभद्रता करनी शुरू कर दी। आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने बच्चों की अंक तालिका और वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका फाड़कर फेंक दी। इसके साथ ही राजनैतिक रसूख की धमकी देते हुए कार्रवाई किए जाने की धमकी दी। बताया कि प्रधानाध्यापक की ओर से फाड़ी गई उत्तर पुस्तिकाओं और अंक तालिकाओं को विद्यालय के ही अन्य शिक्षक ने ही संभाल कर रखी हुई हैं। अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक की ओर से बच्चों को जबरदस्ती घर से कच्ची खाद्य सामग्री लाने के लिए बाध्य किया जाता है। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घेराव करने वालों में कमलेश भट्ट, कुंदन सिंह, मेहर सिंह, नरेंद्र सिंह, सरदार सिंह,, श्याम सिंह, राजेश सिंह आदि शामिल रहे।


Exit mobile version