डिग्री कॉलेज बड़कोट के प्रिंसिपल की कार से दून में लाखों की चोरी

देहरादून(आरएनएस)।   डिग्री कॉलेज बड़कोट के प्रिंसिपल की कार में देहरादून में चोरी हो गई। चकराता रोड पर कार से चोर उनकी बहन का पर्स चुरा ले गए। पर्स में पचास हजार रुपये नगदी, तीन लाख रुपये गहने और घर की चाबियां थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डा. विनोद कुमार ने बताया कि वह बड़कोट डिग्री कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं। बताया कि बीते मंगलवार को दून में थे। अपनी पत्नी दीपिका और बहन बीना प्रजापति के साथ खरीदारी के लिए बाजार आए थे। चकराता रोड पर सड़क किनारे कार पार्क की और करीब दस मीटर सामने स्थित दुकान पर रजाई के कवर देखने ल लगे। इस दौरान कार लॉक करना भूल गए। कुछ मिनट बाद वापस आकर देखा तो कार में रखा उनकी बहन का पर्स चोरी हो गया था। पर्स में पचास हजार रुपये नगदी, सोने के दो कड़े, हीरे की अंगूठी, सोने की अंगूठी, एक मोबाइल फोन, प्रिंसिपल के पहचान पत्र के दस्तावेज, एटीएम कार्ड, घर की चाबियां थी। इंस्पेक्टर कोतवाली राजेश साह ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।


Exit mobile version