डबल इंजन की सरकार को सिर्फ आलीशान बंगलों में रहने वालों का ही खयाल: कांग्रेस

विकासनगर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को पका हुआ पौष्टिक आहार मुहैया कराने की मांग की है। बताया कि कांग्रेस शासनकाल में शुरु की गई कल्याणकारी योजनाओं को साजिश के तहत बंद किया जा रहा है, जिसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है। पोस्टकार्ड प्रेषित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि बाल विकास कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार देने का प्रावधान किया गया। कांग्रेस सरकार द्वारा पारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में भी इसे स्वीकार किया गया। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस वर्ष फरवरी माह से पका हुआ पौष्टिक आहार देना बंद कर दिया है। इसके बदले आंगनबाड़ी केंद्रों में चावल और गेहूं वितरित किया जा रहा है, जिससे इस योजना का मूल उद्देश्य ही समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक स्वार्थ के चलते भाजपा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासनकाल में शुरू की गई योजनाओं को बंद कर रही है, जिसकी मार गरीब जनता पर पड़ रही है। कहा कि डबल इंजन की सरकार को देश में सिर्फ उच्च कुलीन वर्ग ही दिखाई देता है, जो आलीशान बंगलों में रहते हैं। जिन्हें सरकारी योजनाओं की वास्तविक जरूरत है, वो डबल इंजन की सरकार को दिखाई नहीं देते हैं। इस दौरान सहसपुर ब्लॉक अध्यक्ष अमित पंवार, अशोक नेगी, संजीव उपाध्याय, विशाल रावत आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version