श्रम कांग्रेस ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड श्रम कांग्रेस ने ऑनलाइन पुलिस सत्यापन के बावजूद लोगों के चालान काटने पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसे लेकर श्रम कांग्रेस की ओर से मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश सिंह कौशल ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि किरायेदारों का सत्यापन ऑनलाइन होने के बावजूद पुलिस परेशान कर रही है। बेवजह चालान काटे जा रहे हैं। साथ ही 112 नंबर पर रिस्पांस को लेकर भी श्रम कांग्रेस ने शिकायत की। कहा कि कई बार कॉल करने के बावजूद कई मौकों पर पुलिस समय पर नहीं पहुंच रही है। साथ ही पुलिस चौकियों में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भी गरीब और मजदूरों को चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उन्होंने एसएसपी से इस मामले में हस्तक्षेप कर व्यवस्था सुधारने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में दिनेश कौशल के साथ प्रदेश महासचिव पूनम कंडारी, प्रदेश उपाध्यक्ष कांति बल्लभ भट्ट, महानगर अध्यक्ष हरेंद्र बेदी समेत अन्य शामिल रहे।


Exit mobile version