प्रेम प्रसंग में युवक-युवती फरार, दोनों पक्षों में तनाव

रुडकी। लक्सर कोतवाली के एक गांव का युवक अपने ही परिवार की युवती को लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद से गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है। हालांकि डर की वजह से युवक के परिवार के लोग गांव छोडक़र लापता हो गए हैं। तहरीर पर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। लक्सर कोतवाली के गांव का एक युवक गांव में ही सिलाई का काम करता है। युवक के परिवार की एक युवती लंढौरा के कॉलेज में पढ़ती है। पिछले कुछ समय ये युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध था। परिजनों को पता चला तो उन्होंने एक ही परिवार की बात होने का हवाला देकर दोनों को नसीहत दी। इस पर उन्होंने आपस मे बात न करने की कसम खाई। पिछले सप्ताह युवती कॉलेज गई थी, पर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश की तो पता चला कि युवती सिलाई करने वाले गांव के युवक के साथ गई है। इस पर दोनों पक्षों के बीच तनाव हो गया। इसके बाद दो दिन तक वे अपने स्तर पर युवती की तलाश करते रहे। पर उसका पता नहीं लग सका। इस दौरान डर की वजह से युवक के परिवार के लोग गांव के अपने मकान को ताला लगाकर लापता हो गए। बाद में युवती के परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। युवती पक्ष ने युवक को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर भी दी है। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि युवक व युवती की तलाश की जा रही है।