प्रतिबंधित सात कुंटल गौमांस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। गदरपुर के रामजीवनपुर नंबर दो में एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने सात कुंतल प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद किया है। मुख्य आरोपी छापे से पहले ही फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। परिक्षेत्रीय गोमांस स्क्वाड किच्छा प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं के निर्देशन में किच्छा नगर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गदरपुर व पुलिस की संयुक्त टीम ने रामजीवनपुर नंबर दो में मौबिन पुत्र शब्बीर अहमद और असगर अली पुत्र गुलाम नबी के घर व दुकान में छापा मारा। यहां से चार प्रतिबंधित पशुओं का 7 कुंतल मांस बरामद किया गया। इसके अलावा 17 टिन में गली हुई चर्बी, दो डीप फ्रिजर और पशुवध के उपकरण दो चापड़, एक कुल्हाड़ी, दो छुरी, सूजा, इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल तराजू आदि बरामद किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी अजगर अली पुत्र गुलाम नबी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौबीन पुत्र शब्बीर मौके से फरार हो गया। पशु चिकित्सक रविशंकर झा ने बरामद मांस के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार और फरार आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में निरीक्षक शांति कुमार गंगवार, उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह आर्या, उपनिरीक्षक चन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक महेश चन्द्र आदि शामिल रहे।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को अहिप ने किया प्रदर्शन
क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु मांस की बरामदगी के बाद अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार महाजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिषद के कार्यकर्ता हजारीलाल पेट्रोल पंप पर एकत्र हुए और फरार आरोपी समेत संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। महाजन ने कहा कि क्षेत्र में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिन पूर्व मेहतोष क्षेत्र में पशु हत्या की घटना हुई थी। मंगलवार को रामजीवनपुर नंबर दो में मुख्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। इस दौरान अमित धींगरा, हरचरण चन्ना, रावण वाल्मीकि, कुंवर सिंह, अभिषेक, राजकुमार नैय्यर, बलविंदर कंबोज, रमेश कंबोज, हरेंद्र सिंह, नोनी राम सैनी आदि उपस्थित रहे।