प्राथमिक शिक्षक भर्ती काउंसलिंग स्थगित होने से अभ्यर्थी नाराज
चमोली। गोपेश्वर के जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राथमिक शिक्षक भर्ती काउंसलिंग स्थगित होने की सूचना से प्रदेश के दूर दराज से आये अभ्यर्थियों ने नारागजी जताई है। बिना पूर्व सूचना दिए काउंसलिंग स्थगित करने पर अभ्यर्थियों ने गहरा रोष जताया है। दूसरी ओर जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नरेश हल्दयानी ने कहा कि काउंसलिंग स्थगित होने की सूचना सभी सूचना माध्यमों, समाचार पत्र और पोर्टल पर प्रेषित कर दी गई थी।
रविवार को जिला मुख्यालय के प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्राथमिक शिक्षक भर्ती काउंसलिंग के लिये प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अभ्यर्थी पहुंच गए थे। लेकिन जब उन्हें बताया गया कि काउंसलिंग स्थगित हो चुकी है वो परेशान हो गए। इस कारण अभ्यथियों ने नाराजगी जताई। टिहरी से पहुंचे अवतार सिंह ने बताया कि काउंसलिंग स्थगित करने की कोई पूर्व सूचना ना तो विभागीय वेबसाइट पर अपडेट की गई है और ना ही किसी अन्य सूचना माध्यम से जानकारी दी गई है। इतने रुपये खर्च कर पहुंचे लेकिन सब बर्बाद हो गया। बिना जानकारी के परीक्षा स्थगित करना विभाग की घोर लापरवाही का उजागर करता है। अल्मोड़ा से पहुंचे अभ्यर्थी प्रगति मिश्रा ने कहा कि काउंसलिंग सूची में नाम होने के बावजूद भी हमारी काउंसलिंग नहीं की गई। इस अवसर दूर दराज इलाकों से आये अभ्यर्थी पंकज, काजल, सपना, अविनाश सिंह ने कहा कि बेरोजगारी और आर्थिक परेशानी से जूझते परिवार के बीच योग्यता के बावजूद किसी तरह काउंसलिंग के लिये आये। पर बिना किसी पूर्व सूचना के काउंसलिंग स्थगित होने से हम सभी अभ्यर्थी हताश और निराश हैं।