
चमोली(आरएनएस)। सरकार की लापरवाही के कारण कर्णप्रयाग विकासखंड के प्राथमिक स्कूल मठोली का भवन जीर्ण-शीर्ण बना है। स्कूल में वर्तमान में नौ बच्चे अध्ययनरत हैं। स्कूल भवन जर्जर होने के कारण बरसात में छत से सीमेंट गिर रहा है। जिससे बच्चों के चोटिल होने का खतरा बना है। जिसमें समस्या के निदान के लिए चर्चा होगी। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो दशक पहले प्राथमिक स्कूल मठोली का निर्माण किया गया था। रख रखाव ठीक से न होने के कारण वर्तमान में स्कूल भवन जर्जर हो चुका है। अब हालत यह है कि स्कूल की छत काफी जीर्ण शीर्ण हो चुकी है। पढ़ाई के दौरान छत से सीमेंट की पपड़ी गिर रही है। फर्श का सीमेंट भी उखड़ रहा है। कई बार सीएम, डीएम व एसडीएम को स्कूल का मेंटीनेंस करवाने के लिए पत्र दे चके हैं, लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्कूल की प्रधानाचार्य नंदा नेगी ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समित की बैठक आज सोमवार को होगी। जिसमें समस्या के निदान के लिए चर्चा होगी।





