21/08/2020
अधिवक्ता प्रशांत भूषण के समर्थन में भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन
नैनीताल। ऑल इंडिया लायर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस के शिष्टमंडल ने गुरुवार को कुमाऊं आयुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। कहा अधिवक्ता प्रशांत भूषण हमेशा से जनहित याचिकाओं के माध्यम से लोगों को न्याय दिलाने का कार्य कर रहे हैं। बीते डेढ़ दशक का अध्य्यन किया जाए तो अधिकांश बड़े भ्रष्टाचार को उजागर करने में भूषण ने बतौर अधिवक्ता पैरवी की है। शिष्टमंडल ने उनके द्वारा किए गए ट्वीट की स्थितियों और आचरण के विश्लेषण पर चर्चा किए जाने की आवश्यकता जताई। कहा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत मिला अधिकार है। यहां अधिवक्ता कैलाश जोशी, देव सिंह, बीके सिंह, पंकज सिंह चौहान, एचसी भट्ट, सुभाष जोशी, राजेंद्र असवाल, पंकज रहे।