
पौड़ी। द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल में इंगुइनल हर्निया से पीड़ित 6 साल के बच्चे का लेप्रोस्कोपिक असिस्टेड नीडल हर्निया रिपेयर ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद बच्चा पूर्णतया स्वस्थ है। अस्पताल की डिप्टी मैनेजर प्रीति बिष्ट ने बताया कि अस्पताल में एक निकटवर्ती गांव का 6 वर्षीय बच्चा 15 मई को में अपनी मां के साथ आया था। चिकित्सक की जांच पर मरीज को इंगुइनल हर्निया पाया गया। अस्पताल के जनरल सर्जन डॉ मयंक ने 6 वर्षीय बच्चे का मंगलवार 16 मई को लेप्रोस्कोपिक असिस्टेड नीडल हर्निया रिपेयर ऑपरेशन किया गया। उन्होंने दावा किया कि यह ऑपरेशन उत्तराखंड के किसी अस्पताल में पहली बार किया गया है। ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।