प्रदेश में नियुक्तियों में हो रही अवैध कमीशन खोरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा द्वारा विरोध प्रदर्शन
अल्मोड़ा। आज अल्मोड़ा में आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही नियुक्तियों एवं नियुक्तियों में कमीशनखोरी और व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोशित होकर जोरदार नारेबाजी के साथ चौघानपाटा में विरोध प्रदर्शन किया।
अमित जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम पर है लेकिन सरकार इनकी बेरोजगारी दर को कम करने के बजाए बेरोजगारों का मजाक बनाने का काम कर रही है। जहाँ आज जनता कोरोना से परेशान है वहीं सरकारी संस्थान आउटसोर्सिग के माध्यम से भर्तियां कर अवैध तरीके से बेरोजगारों से वसूली कर रही है। साक्षात्कार के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं और बिना सत्यापन के नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं। ये उत्तराखंड के युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर छल कर रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब कर्नल कोटियाल जो कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं उनसे 25 हजार की रिश्वत लेकर
बिना किसी जांच पड़ताल के महिला बाल विकास में चौकीदार के पद पर नियुक्ति दे दी गई, ये विभाग कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पास है इस विभाग में जो भी नियुक्ति हो रही है उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से मंत्री रेखा आर्या की है। इस प्रकरण में साफ साफ रेखा आर्या और आउटसोर्सिग कंपनियों की मिली भगत से कमीशनखोरी हो रही है। इस प्रकरण में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर रेखा आर्या के इस्तीफे की मांग करी।
उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, जिला महासचिव जगनमोहन फर्तियाल, वरिष्ठ संरक्षक एन एल साह, अखिलेश टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष अरुण तिवारी, विधानसभा सचिव मोहन सिंह देवड़ी, नवीन चंद्र आर्या, योगेंद्र अधिकारी, एस आर बेग, विधानसभा महामंत्री प्रकाश चंद्र कांडपाल, प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा नीरज सिंह, जिला सचिव पंकज जोशी, युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष सौरभ पांडे, विधानसभा महामंत्री हिमांशु बोरा, विधानसभा उपाध्यक्ष संदीप नयाल, दिनेश कुमार, विधानसभा सचिव दीपांशु साह, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहित भट्ट, युवा नेता दानिश कुरेशी आदि मौजूद थे।