भाजपा ने मंडल चुनाव कार्यालयों का किया उद्घाटन
अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा व प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने विधानसभा अल्मोड़ा के हवालबाग मंडल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। वहीं मजखाली मंडल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा व जिला महामंत्री ललित मोहन दोसाद, जिला मंत्री दीपक साह कन्नू, व मंडल अध्यक्ष भूपाल परिहार द्वारा किया गया। हवालबाग मंडल में चुनाव कार्यालय उद्घाटन में बोलते हुए जिला अध्यक्ष ने पार्टी के लिए निष्ठा और ईमानदारी से काम करने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। उन्होंने कहा अबकी बार चार सौ पार का मोदी जी ने जो नारा दिया है उसको पूरा करने के लिये एक कमल हमने भारी मतों से जिताकर भेजना है। प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के माध्यम से निशुल्क राशन की व्यवस्था, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क विद्युत कनेक्शन, जल जीवन मिशन पेयजल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर दिया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से काश्तकारों को किसान सम्मान निधि दी है। ऐसी दर्जनों योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुँचाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हवालबाग मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट तथा मजखाली मंडल अध्यक्षता भूपाल परिहार ने किया। संचालन हवालबाग के मंडल महामंत्री सुन्दर सिंह मटियानी व मनीष बिष्ट तथा मजखाली मंडल के महामंत्री बालम सिंह करायत ने किया। हवालबाग में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कुलपति जगत सिंह बिष्ट, लोकसभा विस्तारक दिनेश खुल्बे, विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र सिह नयाल, जिला उपाध्यक्ष आनन्द डंगवाल, राजेन्द्र बिष्ट, पुष्कर सिंह मेहता, पूरन सिह मस्युनी, चंदन बहुगुणा, जगत भटृ सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं मजखाली मंडल मे विधानसभा प्रभारी देवेंद्र गोस्वामी ,जिला कार्यकारिणी सदस्य बिशन सिंह कनवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।