प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों को बताया टिकटों का महत्व

देहरादून। राष्ट्रीय डाक दिवस के उपलक्ष में चल रहे डाक सप्ताह के तीसरे दिन जीपीओ में डाक टिकट प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को डाक टिकटों का महत्व बताया गया। डाक टिकटों पर आधारित क्विज स्पर्धा भी हुई, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में 1840 से लेकर अब तक की टिकटें लगाई गई। बच्चों ने सभी टिकटों को देखा और उनके बारे में जानकारी भी ली। एक मई 1840 को जारी हुई पहली डाक टिकट को भी देखा। बताया गया कि इस टिकट की वैल्यू इस समय दो करोड़ रुपये तक है। निदेशक डाक सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने डाक टिकट संग्रह करने वालों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बच्चों डाक टिकटों का इतिहास जानना जरूरी है। यह उनके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में भी काम आएगा। उन्होंने क्विज स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। स्पर्धा में गांधी इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, सेंट जोसफ समेत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस मौके पर प्रवर डाक अधीक्षक जेएस बिष्ट सीनियर, मुख्य डाकपाल टीएस गुसाई आदि मौजूद है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version