अशासकीय स्कूलों को दस तारीख से पहले वेतन देने की मांग

देहरादून। अशासकीय विद्यालयों को प्रति माह 10 तारीख से पहले वेतन देने के आदेश के बावजूद अब तक वेतन नहीं मिल पाया है। जिससे प्रधानाचार्य,शिक्षक एवं कर्मचारियों मे भारी रोष है। गुरुवार को गांधी इंटर कालेज में हुई उतरांचल प्रधानाचार्य परिषद की जिला शाखा की बैठक में मांग उठायी गई कि समय पर वेतन मिले।
बैठक सबसे पहले प्रान्तीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक ने जिलाध्यक्ष डा. एके श्रीवास्तव की पुस्तक ग्रामर एंड कंपोजिशन का विमोचन किया। जिलामंत्री अवतार सिंह चावला ने इस पुस्तक को छात्र-छात्राओ के लिये उपयोगी बताया, सभी प्रधानाचार्यो से इसे अपने-अपने विद्यालयों में रखने की बात कही। ये भी तय किया गया कि परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्य शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर एनपीएस की धनराशि कोषागार से सीधे मुख्य शिक्षा अधिकारी के खाते में जमा करने की मांग की जाएगी। जिससे वेतन आहरित में समय की बचत होगी और वेतन 10 तारीख तक मिल जाएगा। जिला उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों को 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा करने के बाद भी चयन वेतनमान अनुमन्य किया जाए। साथ ही बैठक में सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्यों का सम्मान सितंबर में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र भट्ट, धर्मी मिश्रा, उवर्शी आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version