पोती निकली दादी की हत्या की मास्टर माइंड

हरिद्वार(आरएनएस)।   ज्वालापुर के चाकलान मोहल्ले में घर में घुसकर बुजुर्ग महिला अर्चना की हत्या की मु्ख्य साजिशकर्ता पोती और बीबीए के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने गुरुवार को घटना का खुलासा कर बताया कि प्रेमी के शौक पूरे करने के लिए दादी की रकम चोरी नहीं कर पाने से बौखलाई पोती ने उसकी हत्या करवा दी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कोतवाली ज्वालापुर कैंपस में बुजुर्ग अर्चना शर्मा की हत्या का खुलासा किया। बताया कि मोहल्ला चाकलान निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला अर्चना शर्मा पत्नी उमाकांत क्षोत्रिय की मंगलवार दोपहर घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। वारदात उस समय घटित हुई थी जब मृतका का बेटा अनुराग शर्मा अपने परिवार के साथ गंगा सप्तमी के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए हरकी पैड़ी पर गया था। प्रथम दृष्टया महिला के सिर पर भारी भरकम वस्तु से वार कर हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आई थी। बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए दस पुलिस टीमें गठित की गई थी। घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर उदित झा पुत्र अमित झा निवासी न्यू धीरवाली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version