Site icon RNS INDIA NEWS

पोर्टल पर विज्ञापन के नाम पर 1.50 लाख रुपये ठगे

हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी पत्रकार से पोर्टल पर विज्ञापन चलवाने के नाम पर आम लोक पार्टी यूनाइटिड के दो नेताओं ने 1.50 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक आरोपी पार्टी का अध्यक्ष और दूसरा सोशल मीडिया इंचार्ज है। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर मोहल्ला कड़च्छ निवासी प्रमोद कुमार ने शिकायत कर बताया कि पेशे से स्वतंत्र पत्रकार है। दिसंबर वर्ष 2020 में उनके पास बरेली निवासी सगीर अहमद नाम के व्यक्ति का फोन आया। जिसने अपने आप को आम लोक पार्टी यूनाइटिड का सोशल मीडिया प्रभारी बताया। सगीर अहमद ने विज्ञापन और खबरों को देने के लिए बातचीत की। विज्ञापन के लिए आरोपी ने फाइल प्रक्रिया शुरू करने के लिए 1500 रुपये मांगे। जिसे पत्रकार ने ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि अपने आप को पार्टी का अध्यक्ष बताने वाले देविंद्र सिंह और एक युवक सुरेश ने धोखाधड़ी कर 1.50 लाख की धोखाधड़ी की। कोतवाली सीसी नैथानी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version