पूर्व विधायकों की पेंशन बंद करने की मांग

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा ने पूर्व विधायकों की पेंशन बंद करने की मांग की है। विकासनगर में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व विधायकों को वर्तमान में चालीस हजार रुपये मासिक पेंशन व अन्य सुविधाएं सरकार मुहैया करा रही है। लेकिन इससे भी इनकी संतुष्टि नहीं हो पा रही है। कहा कि विधायक अपने कार्यकाल में तीन लाख प्रति माह से अधिक वेतन- भत्ते लेते हैं। बावजूद इनके द्वारा पेंशन बढ़ोतरी की मांग की जा रही है। जनप्रतिनिधि समाज सेवक होते हैं न कि सरकारी कर्मचारी। नेगी ने आरोप लगाया कि कुछ पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री अकूत संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि पूर्व विधायकों की पेंशन बंद करें। इस मौके पर ओम प्रकाश राणा व अमित जैन मौजूद रहे।


शेयर करें