03/08/2024
पूर्व प्रधान पर फायर करने में आरोप में दो भाईयों पर केस
हरिद्वार(आरएनएस)। बहादरपुर जट में पूर्व ग्राम प्रधान पर फायर झोंकने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। बहादरपुर जट निवासी पूर्व ग्राम प्रधान विकास कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरुवार रात को गांव के ही दो सगे भाइयों ने अपने चार साथियों के साथ घर पर आकर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायर झोक दिए लेकिन वह बच गया। पूर्व प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं। पहला मुकदमा अंकित कुमार पुत्र ओमवीर निवासी बहादरपुर जट की ओर से किया गया। दूसरा मुकदमा प्रधान के ऊपर फायर झोंकने के मामले में हुआ है।