पूर्व दर्जा मंत्री ने अधिकारियों से की वर्षा प्रभावित परिवारों की सहायता की मांग

अल्मोड़ा। घुरसों ग्रामसभा में विगत दिनों की बारिश से दो मकानों को हुए नुकसान की सूचना पर सोमवार सुबह पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने साथियों के साथ अल्मोड़ा नगर से सटी घुरसों ग्रामसभा पहुंचे एवं नुकसान का जायजा लिया। वर्षा से खीमराम का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है और दिनेश कुमार का मकान लगभग क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है। कर्नाटक ने मौके पर जाकर दोनों व्यक्तियों के परिवारों से मिलकर उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया तथा सक्षम अधिकारियों से वार्ता कर वर्षा से पीड़ित दोनों परिवारों की सहायता करने की मांग की। इसके साथ ही काफी बदतर स्थिति में जीर्ण शीर्ण हो चुके आंगनबाड़ी केन्द्र को व्यवस्थित करने के लिए भी मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सक्षम अधिकारियों से वार्ता की। इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड बनने के 22 वर्ष बाद भी आज घुरसों ग्रामसभा की हालत काफी दयनीय है। विकास के नाम पर वहां टूटे रास्ते, क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी केन्द्र के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सांसदों के द्वारा जो गांवों को गोद लेने का ढिंढोरा पीटा गया था उस ढिंढोरे में क्या किसी भी सांसद ने घुरसों ग्रामसभा को गोद लेना उचित नहीं समझा? उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हम पलायन रोकने की कल्पना भी नहीं कर सकते। कर्नाटक ने कहा कि घुरसों ग्रामसभा की स्थिति सुधारने के लिए वे शासन से आवश्यक पत्राचार करेंगे तथा हरसंभव प्रयास करेंगे कि घुरसों के ग्रामवासियों को समुचित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर उनके साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश राम, प्रेम आर्या, देवेन्द्र प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, खीम राम, प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ रोहित शैली, प्रकाश मेहता शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version