2 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी कर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
बीती 30 जनवरी को चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मोरनौला वन विभाग बैरियर के पास अभियुक्त रविन्द्र कुमार (25 वर्ष) पुत्र नारायण राम निवासी ग्राम सूनी, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल के कब्जे से 02 पेटी अवैध देशी शराब बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय जोशी, प्रभारी चौकी मोरनौला, हेड कांस्टेबल ललित मोहन, कांस्टेबल गिरीश प्रसाद, कांस्टेबल बिशन सिंह, चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा से शामिल रहे।