पानी की आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
अल्मोड़ा/ द्वाराहाट: गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की समस्या भी पीड़ादायी होने लगी है। द्वाराहाट में पानी की सप्लाई बराबर नहीं होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं पानी नहीं आने से द्वाराहाट क्षेत्र के ग्राम बमनपुरी के आक्रोशित ग्रामीणों ने युवा मंगल दल व बमनपुरी ग्राम सभा के सरपंच प्रवीण उपाध्याय के नेतृत्व में तहसीलदार लीना चंद्रा को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि बमनपुरी गांव में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया बमनपुरी तहसील द्वाराहाट में जल-आपूर्ति पूर्णतः बाधित होने के कारण ग्राम सभा बमनपुरी में पानी का संकट लगातार गहराता जा रहा है, इस संकट को दूर करने के संदर्भ में सस्थान के कनिष्ठ अभियन्ता को भी शिकायती पत्र प्रेषित किया गया है जिसके पश्चात भी जल संस्थान द्वाराहाट द्वारा इस मामले पर ना कोई संज्ञान लिया गया और ना ही कोई कार्यवाही की गयी। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेकर इसमें उचित कार्यवाही की जाएं अन्यथा हम समस्त ग्रामवासी जल संस्थान द्वाराहाट का घेराव कर उग्र आन्दोलन करेंगे।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)