बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रही भाजपा: निशंक  

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अनुसूचित समाज बाबा साहब का ऋणी है। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अनुसूचित समाज को लेकर साथ चलती है। बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रही है। सोमवार को भाजपा के जिला कार्यालय में अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य के प्रथम बार आगमन पर स्वागत अभिनंदन हुआ। जिसमें सभी जिला हरिद्वार के पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों का परिचयात्मक बैठक की गई। डॉ. निशंक ने कहा कि भाजपा ने अनुसूचित समाज के लिए बाबा साहब की याद में पंचतीर्थ का निर्माण कराया। बाबा साहब के बताए हुए कार्यों पर ही शिक्षा नीति में परिवर्तन किया गया है। बाबा साहब चाहते थे कि अंतिम छोर पर बैठे हुए समाज को भी लाभ मिले। जिस विचारधारा को भाजपा ने आगे बढ़ाया है। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर जिला मोर्चा प्रभारी लव शर्मा, प्रदेश मंत्री दीपिका राठौर, प्रदेश मंत्री जगजीवन राम, प्रदेश मंत्री राम सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंद किरण, रविंद्र राठौर, दर्शना सिंह, प्रिंस लोहट, आशु चौधरी, वीरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, पंकज बागड़ी आदि शामिल रहे।


Exit mobile version