रुड़की में डेंगू के तीन और मरीज मिले
रुड़की। मोहनपुरा में दो दिन में तीन डेंगू मरीज मिले हैं। मंगलवार को सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में रैपिड जांच में तीन लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग एलाइजा रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। रुड़की और आसपास डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। सोमवार को मोहनपुरा निवासी बुखार पीड़ित एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई थी। मंगलवार को फिर से डेंगू से पीड़ित तीन मरीज सामने आए हैं। चिंताजनक बात यह है कि इन तीन केसों में दो मोहनपुरा है। मोहनपुरा में दो दिन में तीन डेंगू पीड़ित मरीज के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में भी हलचल है। अस्पताल की पैथोलॉजिस्ट डॉ. रितु खेतान ने बताया कि जिन तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें दो मोहनपुरा के निवासी है। जबकि एक सालियर गांव का रहने वाला है। मोहनपुरा निवासी एक मरीज में सोमवार को भी डेंगू की पुष्टि हुई थी। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि जिन मरीजों में रैपिड जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनकी एलाइजा जांच कराई जा रही है। एलाइजा में यदि डेंगू की पुष्टि होती है तो चारों सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहनपुरा और सालियर जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में सर्वे करेगी।