पुलिस ने मकान में मारा छापा, नशीले इंजेक्शन बरामद

रूद्रपुर : पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी रुद्रपुर में नशीले पदार्थों की तस्करी में लगातार वृद्धि हो रही है। अब पुलिस ने इस मामले में खेड़ा कॉलोनी में एक मकान से बरामद नशीले पदार्थों के मामले में पुलिस ने मकान स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को मकान से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ प्राप्त हुए हैं। फरार मकान स्वामी की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि गुरुवार देर रात को पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार व संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने एक बंद मकान में छापा मारा था।

पुलिस ने मकान का ताला खुलवा कर तलाशी ली तो वहां कुछ बैग मिले थे। तलाशी में बैगों से 50 डाइजापाम, 50 ब्रोफिन के इंजेक्शन के साथ ही 50 शीशी एविल की बरामद हुई।

एस आई संजीव कुमार और सिपाही किशोर फर्त्याल ने रात्रि गश्त के दौरान 390 नशीली गोलियां भी बरामद की थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने मकान स्वामी किशोर गंगवार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशीले इंजेक्शन और दवाएं बेच रहा था। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गंगवार पहले भी नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।


शेयर करें