अल्मोड़ा: पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल के साथ आरोपी किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। बीती 22 जून को सौरभ सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम ज्यूला थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा द्वारा थाना सोमेश्वर में अपनी मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस वाहन संख्या UK01 A 1306 की कोसी रानीखेत तिराहे से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी। सूचना के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध थाना सोमेश्वर में धारा 379 भादवि मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए चोरी की मोटरसाईकिल शीघ्र बरामद करने व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष सोमेश्वर को तत्काल टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया गया। इस निर्देश पर विमल प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा के नेतृत्व में अजेन्द्र प्रसाद थानाध्यक्ष सोमेश्वर द्वारा टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा चोरी किये गये वाहन व अभियुक्त के तलाश हेतु कोसी, दौलाघट, रानीखेत, पातलीबगड़ आदि सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा पातलीबगड़ स्थित सीसीटीवी कैमरे की मदद लेते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा पातलीबगड़ ममड़छीना रोड व ताकुला क्षेत्र में सुरागरसी पतारसी की गयी। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु क्षेत्र में छानबीन पर २३ जून, गुरुवार को चुराड़ी बैण्ड के पास चैकिंग के दौरान कमल भट्ट (36 वर्ष) पुत्र पदमा भट्ट निवासी भट्टगांव थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा के कब्जे से चोरी की मो0 सा0 UK01 A 1306 बरामद कर, गिरफ्तार किया गया। पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल-
अजेन्द्र प्रसाद थानाध्यक्ष सोमेश्वर
उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद
कानि0 चन्दन राणा
कानि0 नापु० सूरज सिंह
एचजी मनोज गिरी


शेयर करें