पुलिस ने पकड़ी कल्वर्ट में छिपाई 17 पेटी शराब

पिथौरागढ़। सीमांत में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस से बचने को शराब कारोबारी अब जंगलों को अपना अड्डा बना रहे हैं। जौरासी में जंगल के बीच स्थित एक कलमठ में छिपाई गई 17 पेटी अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक उमराव सिंह और एसओजी प्रभारी हेम तिवारी के नेतृत्व में जौरासी क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें सड़क के नीचे बनाए गए एक कलमठ में पेटी रखी हुई मिली। जांच के दौरान पेटियों में शराब बरामद हुई। शराब किसने छिपाई थी इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में अउनि चन्द्र सिंह, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कविन्द्र सिंह, अशोक बुधियाल, होमगार्ड निर्मल सिंह शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!