सरकारी दवा गड्ढे में दबाने के मामले में सीएचसी बहादराबाद के चिकित्सक, वार्ड बॉय सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में गड्ढा खोदकर भूमि में दबाई गई सरकारी दवाइयों के मामले में कनखल पुलिस ने सीएचसी बहादराबाद के दंत चिकित्सक, वार्ड ब्वॉय सहित एक ज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चिकित्सा विभाग की प्रारंभिक जांच में सीएचसी बहादराबाद के दंत चिकित्सक और वार्ड ब्वॉय की संलिप्तता सामने आई है। सीएमओ के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कनखल थाने में सीएचसी के दंत चिकित्सक डॉ. हेमंत आर्य और वार्ड ब्वॉय अजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बीती छह फरवरी की रात बैरागी कैंप में जेसीबी से भूमि में गड्ढा खोदकर 40 कट्टे सरकारी दवाईयों को दबा दिया गया था। सूचना पर एसडीएम पूरण सिंह राणा और सीएमओ डॉ. मनीष दत्त सहित चिकित्सा विभाग के कईं बड़े अधिकारियों ने मौके पर सरकारी दवाईयों को जेसीबी लगाकर भूमि से बाहर निकलवाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ डॉ. मनीष दत्त ने इस मामले में जांच कमेटी गठित कर दी थी। गुरुवार को पहले विभाग की तरफ से अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई थी। लेकिन, फिर देर रात में एसीएमओ डॉ.पंकज जैन की तरफ से बहादराबाद सामुदायिक केंद्र में तैनात डॉ.हेमंत आर्य और वार्ड ब्वॉय अजय कुमार को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया।


Exit mobile version