बिरला घाट पर स्नान करता युवक गंगा में डूबा

हरिद्वार। बिजनौर से हरिद्वार घूमने आया एक युवक बिरला घाट से गंगा में लापता हो गया। लापता युवक की तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैर फिसलने के कारण युवक गंगा में बह गया था। पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम को किशनपुर बिजनौर यूपी निवासी अर्जुन 18 पुत्र खडक़ सिंह अपने रिश्तेदार सोनू और रवि के साथ गंगा स्नान कर रहा था। शहर कोतवाली क्षेत्र के बिरला घाट पर स्नान करते वक्त अर्जुन का पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। साथ में मौजूद रिश्तेदारों ने शोर मचाया। लेकिन देखते ही देखते अर्जुन गंगा में लापता हो गया। शाम को ही सूचना मिलते ही रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तलाश की लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। शहर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है।


Exit mobile version