पुलिस मुठभेड़ में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक घायल

रुद्रपुर(आरएनएस)। इंदिरा चौक पर गश्त पर निकले दरोगा के साथ बदसलूकी और जान से मारने की धमकी देकर फरार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो 315 बोर के तमंचे, दो खाली कारतूस, एक रामपुरी चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद की मदद से रिशु श्रीवास्तव पुत्र शिवसागर श्रीवास्तव निवासी हरदोई, यूपी वर्तमान में पंतनगर, खुशनूद पुत्र मकसूद अंसारी निवासी गदरपुर और वीरेंद्र साहनी उर्फ विक्की पुत्र तेतर साहनी निवासी दरियानगर के रूप में हुई है। गुरुवार की रात एसआई चन्दन सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान कार सवार युवकों ने पुलिस की गाड़ी को ओवर टेक करते हुए गाली-गलौज की और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। जब पुलिस ने वाहन रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए थे। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच और युवकों पहचान के प्रयास तेज कर दिए। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और वाहन नंबर, सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से आरोपियों की पहचान की और उनकी तलाश में दबिश देना शुरू किया। पुलिस के अनुसार, शनिवार को सूचना मिली कि आरोपी सफेद कार में बिलासपुर से रुद्रपुर आ रहे हैं, रामपुर रोड पर घेराबंदी की गई। बारादरी के पास एक खेत में गाड़ी छोड़ भागने की कोशिश की। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी रिशु के पैर में गोली लगी, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से पुलिस अपने साथ ले गई। वहीं मौके से अन्य दो आरोपी खुशनूद और वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया।
रुद्रपुर पुलिस ने तत्परता और साहस का परिचय देते हुए तीन अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में तमंचा दिखाकर लूट और छिनौती की घटनाएं कबूली हैं। आरोपियों के रिकॉर्ड की विस्तृत जांच कराई जा रही है। – मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, यूएस नगर

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version