पूर्व विधायक का आमरण अनशन आज से
रुद्रपुर। सितारगंज सिडकुल मार्ग निर्माण, नदियों से उप खनिज अभिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग, सडक़ दुर्घटना में मृतकों और घायलों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक नारायण पाल एवं सितारगंज पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे सिसौना में शुक्रवार यानी आज से अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन करेंगे। उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वे आंदोलन में डटे रहेंगे। गुरुवार को पूर्व विधायक पाल ने कहा उन्होंने बीती 22 जनवरी को सिसौना-सिडकुल सडक़ हादसे को लेकर जनांदोलन किया था। लेकिन उत्तराखंड शासन और प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। इस जनांदोलन को लेकर कई लोगों पर मुकदमे हुए। बावजूद शासन-प्रशासन व सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों ने पीडि़तों को मुआवजा दिलाने के लिए रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने कहा शुक्रवार 10 बजे से सिसौना-सिडकुल सडक़ हादसे में मृतक एवं घायलों को मुआवजा दिए जाने, नदियों से उप खनिज अभिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्माण एवं सितारगंज सिडकुल मार्ग निर्माण की मांग को लेकर समर्थकों के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया जनसेवा करने पर उनके ऊपर झूठे मुकदमे थोपे जा रहे हैं। कहा इस बार मुकदमे दर्ज कर उन्हें आंदोलन से नहीं हटा पायेंगे। उन्होंने आरोप लगाया क्षेत्र में विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप है, तमाम सडक़ें जर्जर हैं। आए दिन लोग जर्जर सडक़ों पर दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे हैं।