15/09/2022
दिल्ली से रिश्तेदारी में आई युवती लापता

रुद्रपुर। दिल्ली से ग्राम भंगा अपनी रिश्तेदारी आयी युवती लापता हो गई। परिजनों ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। प्रेमवती पत्नी मेवा राम निवासी ग्राम भंगा ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन स्वाति दिल्ली से उसके घर आई हुई थी। बीती 10 सितंबर दोपहर दो बजे अचानक वह घर से कहीं चली गयी। तलाश करने पर भी उसका पता नही चला। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।